हरिद्वार के युवक ने देहरादून में की आत्महत्या, नौकरी छूटने से था परेशान




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार। कोरोना काल का प्रभाव शारीरिक के साथ मानसिक रूप में भी दिखाई देने लगा हैं। लॉकडाउन के बाद प्रभावित हुई अर्थ व्यवस्था लोगों के जीवन लील रही है। ऐसा ही एक मामला देहरादून में सामने आया हैं, जहां युवक ने नौकरी छूटने के बाद मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
हरिद्वार निवासी ईशान बड़ोला देहरादून में नौकरी करता था। लॉकडाउन के दौरान उन्हें नौकरी से हटा दिया था। जिसके चलते हुए वह मानसिक रूप से परेशान था। नौकरी न होने से घर पर आर्थिक तंगी थी। नौकरी के लिए वह कई जगह गया, लेकिन नहीं मिली। इससे वह परेशान हो उठा और उसने देहरादून में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उसके आत्महत्या कर लेने से शहर में शोक छा गया।