Haridwar’s cricket stadium: शुरू होने लगी मैचों की बुकिंग, जानिए एक मैच की कितनी फीस




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा 9 करोड़ रूपये खर्च कर तैयार कराए गए भल्ला इंटर कॉलेज मैदान में इंटरनेशनल स्तर के क्रिकेट स्टेडियम में मैचों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। यहां डे और नाइट मैच की इंटरनेशनल स्तर की सुविधा उपलब्ध है। मैच और टूर्नामेंट कराने वाली संस्थाएं और खिलाड़ी एचआरडीए की वेबसाइट www.hrdasports.com के माध्यम से अब घर बैठे इस क्रिकेट स्टेडियम की बुकिंग करा सकते हैं।

एचआरडीए ने इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानको को पूरा करते हुए तैयार कराया है। बीती 11 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया था। इस स्टेडियम के ​निर्माण पर करीब 9 करोड़ रुपए खर्च किये गए। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के सुपरविजन में प्राधिकरण अधिकारियों की टीम ने बेहद कम समय में इस क्रिकेट स्टेडियम को तैयार कराने में अहम भूमिका निभायी।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि स्टेडियम में क्रिकेट मैचों के लिए खोल दिया गया है। क्रिकेट संस्थाएं बुकिंग कराकर यहां अपने मैच करा सकती है। इसके लिए एचआरडीए की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन बुकिंग ओपन कर दी गई है।

बुकिंग रेट और शेड्यूल

सोमवार से शुक्रवार टी—20 डे मैच सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक किराया 5000 रूपये टी—20 नाइट मैच शाम 5 बजे से 9.30 बजे तक किराया 18000 रूपये फुल डे मैच 50 ओवर या टी—20 किराया 12000 रूपये फुल नाइट मैच 50 ओवर या टी—20 किराया 25000

शनिवार और रविवार टी—20 डे मैच सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक किराया 8000 रूपये टी—20 नाइट मैच शाम 5 बजे से 9.30 बजे तक किराया 20000 रूपये फुल डे मैच 50 ओवर या टी—20 किराया 16000 रूपये फुल नाइट मैच 50 ओवर या टी—20 किराया 30000 रूपये।