हरिद्वार का सरकारी दफ्तर बना दिन में मयखाना और साहब गटकने लगे जाम




Listen to this article

जोगेंद्र मावी
हरिद्वार के एक सरकारी अधिकारी ने दफ्तर को ही मयखाने में तब्दील कर दिया। हद तो तब हो गई जब सरकारी डयूटी के वक्त ही साहब जाम के जाम गटकने लगे। आखिरकार मौसम का मिजाज भी कुछ ऐसा ही है। सर्दी के मौसम में अधिकारी का मूड जो बन गया। बस फिर क्या था साहब ने बोतल मंगाई और चखना बनाया और पैग बनाना शुरू हो गया।
अधिकारी की यह करतूत मोबाइल के कैमरे में कैद हो गई। इस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताते चले कि बहादराबाद ब्लाक की साधन सहकारी समिति में कार्यरत बड़े अधिकारी ने बदलने मौसम में अपना सुरूर बना लिया। एक बोतल मंगाई और जमकर शराब पी। फिलहाल शराब नशे में मदहोश है। जबकि किसान उनके कार्यालय में परेशान होकर घूम रहे है। बताते चले कि साहब की छवि अच्छी नहीं है।