हरीश रावत ने मुकदमा दर्ज होने के बाद त्रिवेंद्र सरकार को ललकारा




Listen to this article

चेतावनी दी कि यदि श्रमिक हित के सुझाव नहीं माने तो एक जनवरी को मौन तप करेंगे
नवीन चौहान
हरिद्वार। सिडकुल की परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम करने पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि मैंने तय किया है कि यदि त्रिवेंद्र सरकार हमारे बहुत सीधे, सरल सुझावों को नहीं मानती है जो मैंने श्रमिकों के विषय में दिए हैं, तो मैं दूसरे जितने सिडकुल हैं उनमें भी परिक्रमा यात्रा आयोजित करूंगा और 1 जनवरी को जब लोग नया दिवस मना रहे होंगे, मैं मजदूर समर्पण दिवस/श्रमिक समर्पण दिवस के रूप में इस दिन को मनाऊंगा और गांधी जी जो सबके संरक्षक हैं, उनकी मूर्ति के सामने बैठकर मौन तप करूंगा।
मालूम हो कि 18 अक्तूबर यानि रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सिडकुल की परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम किया था। जिस पर हरिद्वार के थाना सिडकुल प्रभारी ने उनके साथ दो विधायक और 300 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।