हरियाणा के एक कोच ने हरिद्वार में किया मासूम से कुकर्म, जनिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान।

हरिद्वार। हरियाणा के एक कोच ने हरिद्वार के एक होटल में किशोर के साथ कुकर्म किया। पीड़ित किशोर ने यह बात अपने दादा को बताई। दादा की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने निल में मुकदमा दर्ज कर लिया। उक्त मुकदमे को हरिद्वार ट्रांसफर कर दिया गया। जिसमें एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने रूड़की कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के निर्देश दिए है। घटनाक्रम के अनुसार हरियाणा के एक स्कूल का एक स्पोटर्स कोच परमजीत बच्चों को नेवी में भर्ती कराने के लिए ट्रेनिंग देता है। कोच परमजीत राणा करीब एक दर्जन बच्चों 9 जुलाई को रूड़की बीईजी सेन्टर लेकर पहुंचा। 10 जुलाई को कोच बच्चों को हरकी पौड़ी घुमाने ले आया। पीड़ित बच्चे ने अपने दादा को बताया कि कोच ने हरिद्वार के होटल में उसके साथ गलत काम किया है। दादा ने हरियाणा में मुकदमा दर्ज करा दिया। हरियाणा पुुलिस पीड़ित परिजनों को साथ लेकर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से मिलने पहुंचे। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने हरियाणा पुलिस के निल मुकदमें को रूड़की कोतवाली में सम्बन्धित धाराओं में दर्ज करने के आदेश दिए है। रूड़की पुलिस पीड़ित बच्चे और उनके परिजनों को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण करने में जुटी है। वहीं हरिद्वार पुलिस की ओर से पीड़ित परिजनों के रहने की व्यवस्था भी कराई गयी है।