हरकी पौड़ी पर फर्राटे से दौड़ रही बाईक, सुरक्षा पर सवाल




Listen to this article

हरिद्वार। उत्तराखंड में तमाम धार्मिक स्थल हमेशा से ही संवेदनशील रहे हैं। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्कता के बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन देश दुनिया में प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक हर की पौड़ी सुरक्षा में भारी चूक का खुलासा हुआ है। हरिद्वार की हरकी पौड़ी में में वर्षभर तीर्थयात्रियों का तांता लगा रहता है। देश दुनिया से श्रद्धालु यहां स्नान के लिए आते हैं। पुलिस प्रशासन ने यहां की सुरक्षा के लिए कई जोन और कोई सेक्टर बनाए हुए हैं। इतना ही नहीं मेला कंट्रोल रूम से पूरे हरकी पौड़ी क्षेत्र पर सीसीटीवी से नजर भी रखी जाती है। लेकिन इसके बावजूद भी हर की पौड़ी की सुरक्षा में भयानक चूक हो रही है। हरिद्वार के घंटाघर पर आरती के बाद हर की पौड़ी के मुख्य घाट तक अनजान लोग वाहनों को फर्राटेदार गति से भगाते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं सीसीटीवी और पुलिस की मौजूदगी में भी यहां अनजान बाइक सवार हरकी पौड़ी के घंटाघर घाट पर रेस लगाते नजर आते हैं। कई लोग तो घंटा घर के नीचे ही गाड़ियों को खड़ी करके गंगा स्नान करने लग जाते हैं।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि घाट पर आने-जाने वाले हर वाहन की ना केवल जांच होती है बल्कि उन पर नजर भी रखी जाती है। लेकिन सोचने वाली बात है कि बावजूद पुलिस की मुस्तैदी के हर की पौड़ी तक गाड़ियां पहुंच कैसे रही हैं। इसके अलावा हरकी पौड़ी चैकी पर रखे सरकारी फोन भी खराब पड़े हैं। पुलिस की गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।