VIDEO: डकैती में शामिल बदमाशों की तलाश में आयी थी हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम, एक बदमाश की गोली से हुई सिपाही की मौत




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरियाणा के फरीदाबाद में कुछ समय पहले बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम डकैती में शामिल बदमाशों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को बदमाशों की लोकेशन हरिद्वार में मिली। जिसके बाद बृहस्पतिवार को क्राइम ब्रांच की हरिद्वार पहुंची। इस टीम में आठ पुलिसकर्मी शामिल थे।

बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे फरीदाबाद से आयी क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाशों को पंतदीप पार्किंग के पास ट्रेस कर लिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चार बदमाशों को दबोच लिया। इसी बीच एक बदमाश ने अचानक अपनी पैर के पास जुराब में छिपाकर रखी गई पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली क्राइम ब्रांच के सिपाही संदीप (38) की कनपटी में जा लगी।

गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। आनन फानन में घायल सिपाही को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीन बदमाशों को नगर कोतवाली पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। इस घटना से पुलिस में हड़कंप मचा है।