हरियाणा के व्यक्ति ने हरिद्वार के होटल में की आत्महत्या




Listen to this article

नवीन चौहान
हरियाणा के एक व्यक्ति ने हरिद्वार के होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को मोर्चरी भिजवा दिया है. खड़खड़ी चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कंडारी ने बताया कि हरियाणा के एक व्यक्ति ने उत्तरी हरिद्वार के एकता भवन के कमरा नंबर 113 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की शिनाख्त मुकेश कुमार पुत्र सुरेश चंद निवासी बाल्मीकि बस्ती हनुमान केयर भिवानी हरियाणा 41 साल के रूप में हुई है. मुकेश कुमार अपनी बाइक लेकर हरिद्वार आया था. यहां आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.