पथ प्रवाह, दीपक चौहान।
रविवार को ग्राम रानी माजरा स्थित एक बैंकट हॉल में समाजसेवी शुभम सैनी के नेतृत्व में भव्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरियाणवी संगीत जगत के प्रसिद्ध गायक अमित सैनी रोहतकिया का युवाओं ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद अमित सैनी रोहतकिया ने अपने लोकप्रिय गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर माहौल को जोश और उत्साह से भर दिया। उनके गानों पर युवाओं ने झूमकर नृत्य किया और जमकर तालियां बजाईं। कार्यक्रम के दौरान अमित सैनी रोहतकिया ने युवाओं को भाईचारा, एकता और समाजसेवा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज का युवा समाज का आधार है, इसलिए उसे नशे से दूर रहकर शिक्षा, रोजगार और सामाजिक कार्यों की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाजसेवी शुभम सैनी जैसे युवाओं का साथ दें, जो बिना किसी स्वार्थ के समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य कर रहे हैं।

समाजसेवी शुभम सैनी ने कहा कि यह सम्मेलन किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि युवाओं को जागरूक करने और समाज में भाईचारा बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा— “हमारा लक्ष्य है कि युवा वर्ग नशे से दूर रहे, शिक्षा और रोजगार की दिशा में अग्रसर हो तथा समाज में एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना पैदा करे। इस सम्मेलन के माध्यम से हम सभी युवाओं को एक मंच पर लाकर समाजसेवा का संदेश देना चाहते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि जब युवा एकजुट होंगे, तभी समाज में वास्तविक परिवर्तन संभव है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, शिक्षा और जनसेवा से जुड़ी मुहिमों में आगे आएं।
कार्यक्रम में गायक अक्षय सैनी, शोभित, विपिन कमालपुरिया और नितिन कमालपुरिया ने अपने शानदार गीतों से माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। इस दौरान आशीष, अंकुर, शेखर सैनी, जिला पंचायत सदस्य आशुतोष सैनी, सुमित सैनी, अध्यक्ष पुष्पराज सैनी, अध्यक्ष राजवीर सैनी, नीरज सैनी, अमित सैनी, प्रखर कश्यप, राहुल चौधरी, राजू सैनी, विपिन सैनी, निशु सैनी, योगेश सैनी, विजय सैनी सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के युवा मौजूद रहे।





