पुलिस मॉडल स्कूल में लगा स्वास्थ्य शिविर, बच्चों और परिजनों ने कराया चेकअप




Listen to this article

न्यूज 127.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल की पहल पर रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में आरोग्या परियोजना के तहत पैनासोनिक लाइफ सोल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एकीकृत स्वास्थ्य परियोजना द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।

इस शिविर का लाभ पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों, पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण एवं उनके परिवारजनों ने लिया। कुल मिलाकर लगभग 500 से अधिक लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग किया। कैंप में विभिन्न रोगों से संबंधित जांचों के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयाँ एवं चश्मे भी वितरित किए गए। कैंप की व्यवस्थाओं को देखकर सभी ने इसकी प्रशंसा की।

कैंप के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गौरोला, सहायक पुलिस अधीक्षक/ज्वालापुर जितेंद्र चौधरी, सी.ओ. लाइन निशा यादव, प्रतिसार निरीक्षक प्रवीण आलोक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस मॉडर्न स्कूल प्रशासन की ओर से प्रधानाचार्या ममता तोमर, महिला कांस्टेबल मीना कंडवाल, महिला कांस्टेबल सिद्धि, कार्यालय स्टाफ अपर्णा एवं पुलिस मॉडर्न स्कूल, रोशनाबाद के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

शिविर में उपचार करने वाले चिकित्सकगण

  1. डॉ. पारितोष (जनरल मेडिसिन)
  2. ⁠डॉ. सुशान (डर्मेटोलॉजिस्ट)
  3. ⁠डॉ. पंकज (दंत चिकित्सक)
  4. ⁠डॉ. अमीषा (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ)
  5. ⁠डॉ. संगीता (नेत्र रोग विशेषज्ञ)
  6. ⁠डॉ. भारद्वाज (Eye Vision Care Taker)
  7. ⁠डॉ. मोहित सिंह (मार्केटिंग विभाग)