योगेश शर्मा.
गंगा दशहरा/निर्जला एकादशी स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से मेला ड़यूटी में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया गया।
ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज सभागार में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय व ड़ॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा संयुक्त रुप से गंगा दशहरा/निर्जला एकादशी स्नान पर्व में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी का पर्व दिनांक 09.06.2022 व 10.06.2022 को मनाया जायेगा। हिन्दु धर्म में गंगा दशहरा/निर्जला एकादशी का विशेष महत्व होने के कारण इस पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुगण हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर गंगा स्नान हेतु आगमन करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रचलित चारधाम यात्रा सीजन व विगत सोमवती स्नान मे श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुये गंगा दशहरा/निर्जला एकादशी पर्व में भी लाखों श्रद्धालुओं के हरिद्वार आगमन की सम्भावना है। जिस हेेतु हमें पूर्ण तैयारी के साथ समस्त व्यवस्थाओं को चुनौती के रूप पूर्ण करना होगा। सम्पूर्ण मेले के पुलिस प्रभारी अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर को नियुक्त किया गया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जोनल/सैक्टर प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह अभी से अपने-अपने जोन/सैक्टरों में पूरा होमवर्क पूरा कर ले अगर अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता हो पुलिस अधीक्षक नगर से समय से प्राप्त कर समस्त व्यवस्था को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। पूर्व में जारी यातायात प्लान का सभी डयूटी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे।
निर्धारित पार्किंगों पर ही वाहनों को पार्क करवायेंगे, किसी भी प्रकार से वाहनों को हाइवे या अन्य मार्गों के किनारे खडे न करवाये जाये। किसी भी प्रकार से डयूटी पर नियुक्त पुलिस बल अपने डयूटी प्वांईट को नहीं छोडेगा। जो स्थान अधिक भीड/श्रद्धालुओं के आवागमन के दृष्टिगत अधिक संवेदनशील है उन स्थानों पर प्रर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किया जाये। सभी लोग आपस में सूचनाओ का आदान-प्रदान करते हुये आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुये उक्त पर्व को सकुशल सम्पादित कराने में अपना पूर्ण योगदान देना सुनिश्चित करेगें।
स्नान को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए तैनात पुलिस बल
अपर पुलिस अधीक्षक-04,
पुलिस उपाधीक्षक-17,
निरीक्षक/थानाध्यक्ष-17,
उ0नि0-57, म0उ0नि0- 20,
हे0कां0-58, कान्स0 315, म0कां0-57,
यातायात पुलिस-टीआई- 02,
उ0नि0-03 हे0का0-13, का0- 57,
01.प्लाटून फ्लड़ दल,
बी0ड़ी0एस0/ श्वान दल -03 टीम,
अग्निशमन -02 फायर टैंकर मय यूनिट,



 
		
			


