नवीन चौहान.
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से जोरदार बारिश हो रही है। बारिश से लोगों को उमस भरी गरमी से तो राहत मिली है लेकिन जगह-जगह जलभराव हो गया है। बारिश से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, तीन दिन तक भारी बारिश होगी। वहीं, जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर आज गौतमबुद्ध नगर जिले में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जिले के कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। गाजियाबाद में हिंडन नदी का पानी निचले इलाकों में अभी कम नहीं हुआ है। बाढ़ की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हिंडन नदी से सटे निचले इलाकों में बाढ़ के पानी से पार्किंग में खड़ी सैकड़ों कार डूब गयी हैं। कुछ स्थानों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जिन इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा है वहां के कार्यालय भी फिलहाल बंद चल रहे हैं।

- HRDA हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण में नई उपाध्यक्ष सोनिका ने संभाला कार्यभार
- सांसद त्रिवेन्द्र रावत ने केंद्रीय कानून मंत्री से की भेंट, पर्वतीय महिला उत्पादों से किया ‘वोकल फॉर लोकल’ का प्रतिनिधित्व
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वाला डेंजर जोन का ग्राउंड जीरो से किया निरीक्षण
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बोले उत्तराखंड के बच्चों का उज्ज्वल भविष्य ही मेरा लक्ष्य
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच: सीमांत क्षेत्र विकास परिषद