सोनी चौहान
एचईसी कॉलेज संस्थान में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती धूूूमधाम से मनाई गयी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाई गई। इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की दृष्टि नामक शीर्षक पर बीए, बीएससी, बीकॉम, एमबीए के छात्र छात्रओ ने भाषण एवं कविता पाठ किया। प्रतियोगी छात्रों में तरूण, निकिता, महक, गौरी, शिखा, सीमा, तृप्ति, राहुल नैनवाल व शुभम कुमार ने भाषण में प्रतिभाग किया तथा हिमानी वालिया, वैष्णवी झा, शुभम कुमार, लक्षिता आदि ने कविता पाठ किया।
संस्थान के चैयरमैन संदीप चौधरी व प्राचार्य डॉ नवनीत वर्मा ने सरदार पटेल के देश की एकता व अखंडता के लिए किये गये अभूतपूर्व योगदान पर प्रकाश डाला। मंच संचालन शुभांग वालिया ने किया। कार्यक्रम के सुगम संचालन में डॉ मौसमी गोयल, हितेष नौटियाल, संजीव यादव, प्रतीक्षा जैन, सुनीति त्यागी, विनय तौमर, निधि मित्तल, सारिका चौधरी आदि शिक्षकों ने सहयोग किया।
एचईसी संस्थान में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन किया गया


