नवीन चौहान.
देशभर में होली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को रंग और अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। बच्चे रंगों से भरी पिचकारी से एक दूसरे पर रंग उडेल कर मस्ती कर रहे हैं।
कोरोना महामारी से थोड़ी राहत मिलने के बाद इस बार होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शहरों में जहां जमकर फाग खेला जा रहा है वहीं गांवों में भी एक दूसरे पर रंगों की बौछार की जा रही है।
धर्मनगरी हरिद्वार में भी होली का त्योहार उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दे रहे हैं। एक दूसरे के घर जाकर होली खेल रहे हैं।
पुलिस प्रशासन भी होली के त्योहार को लेकर चौकन्ना है। होली पर हुडदंग करने वालों से पुलिस ने सख्ती से निपटने की तैयारी की है।