मेरठ।
मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा क्षेत्र में बाईपास पर बृहस्पतिवार देर रात भीषण हादसा हो गया। दिल्ली की तरफ से मेरठ आ रही बलेनो कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाडर तोड़ते हुए विपरीत साइड में जाकर थार से टकरा गई।
यह हादसा इतना भीषण था कि बलेनो सड़क पर कई मीटर तक पलटती चली गई। बलेनो में बैठे दो युवकों रोहित तोमर (27) पुत्र श्रवण सिंह और हर्ष पुत्र शेर पाल की मौत हो गई। बताया जा रहा हीै कि दोनों मृतक कंकरखेड़ा की मेल्फोर्ड सिटी के रहने वाले हैं। इस हादसे में तीन अन्य बुरी तरह घायल हैं। जानकारी के अनुसार हर्ष प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था, जबकि रोहित सेना में जवान बताया जा रहा है।

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह बाहर निकाला। इस दौरान बाइपास पर काफी देर तक जाम भी लग गया। गनीमत रही कि रात में बाइपास पर कांवडियां नहीं थे, यदि यह हादसा कांवड़ियों की भीड़ के दौरान होता तो जानमाल को अधिक नुकसान होता।
- हरिद्वार बस अड्डे के स्थानांतरण, कॉरिडोर और जान्हवी मार्केट के मुददे पर व्यापारी आक्रोषित
- हरियाणा के दारोगा को गोली मारने वाले आरोपी सुनील ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से बदमाश ने लूटी चेन
- पुलिस ने उतारा बदमाशी का भूत, पहुंचाया हवालात
- गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, तीन शातिर गिरफ्तार