यूनिटी मॉल और ट्रांसपोर्ट नगर योजना का HRDA उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की उपाध्यक्ष सोनिका ने सोमवार को निर्माणाधीन यूनिटी मॉल तथा ज्वालापुर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अवर अभियंता और सहायक अभियंता को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही यूनिटी मॉल के निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोनिका ने अवर अभियंता और सहायक अभियंता को निर्देश दिये कि किये जा रहे निर्माण कार्य की लगातार निगरानी और निरीक्षण किया जाए और प्रगति रिपोर्ट प्रेषित की जाए। उपाध्यक्ष सोनिका ने इस दौरान साइट पर काम कर रहे कर्मचारियों से भी बातचीत की।