न्यूज 127.
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध कालोनियों और निर्माण कार्यों के खिलाफ अभियान एक बार फिर से शुरू किया है। इसी क्रम में गुरूवार को प्राधिकरण की टीम ने करीब 22 बीघा जमीन में दो स्थानों पर विकसित की जा रही अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त किया।
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम ने गुरूवार को रुड़की में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान रुड़की पब्लिक स्कूल के सामने कान्हापुर में करीब 10 बीघा जमीन पर अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग कर कालोनी विकसित की जा रही थी। प्लाटिंग करने वाले व्यक्ति को इस संबंध में नोटिस जारी किये गए लेकिन उसके द्वारा नोटिस पर कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद प्राधिकरण की रुड़की शाखा द्वारा इसमें ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसी तरह बेलड़ा में भी अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग कर कालोनी विकसित की जा रही थी। यहां भी करीब 12 बीघा में प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। जिस पर रुड़की शाखा आवश्यक कार्रवाई के बाद इस पर ध्वस्तीकरण की करवाई की।
एचआरडीए का अवैध कालोनियों पर गरजा बुलडोजर




