न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस चारधाम यात्रा के दौरान दिनरात यात्रियों की सेवा और सुरक्षा में जुटी है। रविवार को कोतवाली नगर पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया। एक परिवार से बिछुडी 74 साल की बुजुर्ग महिला को जहां सकुशल परिजनों से मिलवाया वहीं खड़खड़ी पुलिस चौकी ने परिजनो से बिछुड़ी सात साल की बच्ची को उनके परिजनों से मिलवा कर उनके चेहरों पर खुशी लौटायी।
पहली घटना के अनुसार राजस्थान के जोधपुर निवासी 74 वर्षीय उषा देवी पत्नी मुरलीधर अपने परिजनों के साथ विष्णु घाट पर गंगा स्नान के लिए आई हुई थीं। स्नान के दौरान वो अपने परिजनों से बिछड़ गईं। परिजनों द्वारा काफी देर तक खोजबीन किए जाने के बाद जब वो नहीं मिलीं, तो उन्होंने तुरंत पुलिस की सहायता ली। कोतवाली नगर पुलिस ने खोजबीन कर शीघ्र ही उषा देवी को सुरक्षित रूप से ढूंढ लिया और परिजनों के साथ सकुशल भेज दिया। परिजनों ने हरिद्वार पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की।
दूसरी घटना में परिजनों से बिछुड़ी 7 साल की बच्ची को पुलिस ने दो घंटे के भीतर ढूंढकर सकुशल परिजनों को सौंप दिया। खड़खड़ी पुलिस के मुताबिक लखीमपुर खीरी से परिवार गंगा स्नान के लिए हरकी पैडी आया था। गंगा स्नान के बाद वापस लौटते समय उनकी सात साल की बेटी उनसे बिछुड़ गई। काफी तलाश के बाद भी वो नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू करते हुए सीसीटीवी कैमरा फुटेज चैक की। लगातार तलाश के बाद बच्ची सुखीजा होटल के पास मिली। जिसके बाद उसे सकुशल परिजन के सुपुर्द किया गया। बच्ची सकुशल मिलने पर परिजनों ने हरिद्वार पुलिस की सराहना करते हुए उनका आभार जताया।
हरिद्वार पुलिस का मानवीय चेहरा, परिजनों से बिछुड़ों को मिलाया




