मानवता जिंदा है, थैलेसीमिया पीड़ित को ब्लड डोनेट करने पहुंच गए प्रदीप




Listen to this article

मानवता जिंदा है, थैलेसीमिया पीड़ित को ब्लड डोनेट करने पहुंच गए प्रदीप
नवीन चौहान
हरिद्वार। जिला अस्पताल के वरिष्ठ लैब टक्नीशियन प्रदीप मौर्य ने थैलेसीमिया से पीड़ित एक बच्चे के लिए रक्तदान किया। उनके इस कार्य की समस्त स्टाफ ने सराहना की है।
जिला अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित एक बच्चा भर्ती है। बच्चे को ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता पड़ी, लेकिन उसके ब्लड ग्रुप का ब्लड जिला ब्लडबैंक में उपलब्ध नहीं था। इससे ब्लडबैंक के वरिष्ठ तकनीशियन महावीर चौहान ने संबंधित ग्रुप के व्यक्ति की तलाश की। सोशल ग्रुप में अपील पड़ने पर जिला अस्पताल के वरिष्ठ लैब तकनीशियन प्रदीप मौर्य ने देखा तो वह सहस्र ब्लड डोनेट करने के लिए ब्लडबैंक पहुंच गए। जिला अस्पताल के अधीक्षक डा राजेश गुप्ता, तकनीशियन रजनी चौधरी, दिनेश लखेड़ा आदि ने उनके कार्य की सराहना की। डा राजेश गुप्ता ने कहा कि प्रदीप मौर्य के इस जज्बे को सलाम करते हैं और सभी से अपील है कि रक्तदान करें जिससे कि मानव जीवन की रक्षा की जा सके।