नवीन चौहान.
कानपुर देहात में एक मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगायी है। इस व्यकित का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को कर्ज लेकर नर्स की पढ़ायी करायी, अब उसकी पत्नी नौकरी कर रही है। नौकरी मिलने के बाद उसकी पत्नी ने उसे कह दिया कि वह ट्रक ड्राइवर के साथ नहीं रह सकती।

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव डीघ के रहने वाले रामकुमार का कहना है कि वह ट्रक ड्राइवर है। उसकी शादी 2002 में जालौन थाना कदौरा के तिरही गांव निवासी सीमा के साथ हुई थी। शादी के बाद पत्नी ने पढ़ाई कर नौकरी करने की इच्छा जताई थी। उसको उसने बलिया में नर्सिंग की पढ़ाई कराई थी। बताया कि शादी के बाद उनके दो बेटे हुए। पत्नी की पढ़ाई पूरी कराने के लिए कर्ज लिया था। जिसकी भरपाई कर रहा हूं।
रामकुमार का कहना है कि अब वह कहां नौकरी कर रही है यह भी नहीं बताती। प्रशासन से कई बार फरियाद की, लेकिन उसे महिला होने का फायदा मिला। आज पत्नी और बच्चे कोई भी साथ नहीं है।
एक मोबाइल नंबर से उसके पास अक्सर फोन आता है। वह उसे दूसरी शादी करने के लिए कहता रहता है। रामकुमार ने अधिकारी से न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मदद करने की बात कही है।
- हरिद्वार से लक्सर तक स्वास्थ्य केंद्रों पर छापेमारी, गायब मिले डॉक्टर तो कही कर्मचारी
- कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे मुख्य सचिव
- एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस लाइन में जवानों के साथ लगायी दौड़
- लिवइन में रह रही महिला की हत्या कर अरोपी खुद पहुंचा कोतवाली
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा जनता के प्रति अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक: त्रिवेंद्र