पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, पुलिस भी रह गई दंग




Listen to this article

नवीन चौहान.
पारिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह खुद ही थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। हत्यारे पति की बात सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।

एसपी सिटी के मुताबिक व्यक्ति ने अभी जो जानकारी दी है उसके पीछे घरेलू कलह ही सामने आ रही है। आरोपी का कहना है कि कारोना काल में उसका कारोबार में नुकसान हो गया था जिस कारण घर में कलह रहती थी।

आरोपी ने पहले अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़ी से वार किया और उसके बाद छुरी से उसका गला रेत दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

मृतका एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका बतायी गई है। यह भी जानकारी सामने आयी है कि दोनों 13 साल पहले लैव मैरिज की थी।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर फोरेंसिंक की टीम भी अपनी जांच पड़ताल में जुटी है। आरोपी से पुलिस और भी पूछताछ कर रही है।

इस घटना का जब पड़ोस में रहने वाले लोगों को पता चला तो सनसनी फैल गई। आरोपी के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।