मुझे किसी ने पकड़ा को काट दूंगा, कहने वाले सिरफिरे ने पुलिस को छकाया




Listen to this article

गगन नामदेव
नगर कोतवाली पुलिस को एक सिर​फिरे युवक ने खूब छकाया। पुलिस उसके पीछे और वो आगे भागता रहा। पुलिस ने उसे नहर की पटरी से पकड़ा।
नगर कोतवाली क्षेत्र के दूधियाबंद क्षेत्र में युवक हाथ में चाकू लेकर धमकी दे रहा है कि जो भी व्यक्ति उसे पकड़ेगा या मिलेगा उसे काट दूंगा। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सरेंडर करने को कहा। लेकिन युवक ने नहीं माना और भाग निकला। पुलिस उसके पीछे और वो आगे। युवक ने पुलिस को खूब छकाया, लेकिन अंत में वह नहर पटरी पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसने अपना नाम संदीप नौटियाल उम्र 27 साल पुत्र ब्रह्मीदत्त निवासी ग्राम डागर पट्टी थाना हिंडोलाखाल जनपद टिहरी बताया। पुलिस ने उसके पास से पाठल बरामद किया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक पवन डिमरी, कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित, प्रदीप कुमार शामिल हुए।