आईएएस दंपति के लिये यादगार बना राज्य स्थापना दिवस, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। पति पत्नी किसी एक कार्यक्रम में एक मंच पर दिखाई दे तो कोई नई बात नहीं है। लेकिन यदि वो दंपति सरकारी अफसर हो और कार्यक्रम राज्य सरकार की ओर से आयोजित हो तो इसे संजोग ही कहा जायेगा। ऐसे खूबसूरत पल सरकारी अफसरों की जिंदगी में बहुत कम ही आते है। जब एक मंच ही पर एक साथ दोनों आईएएस दंपति कार्यक्रम की शोभा बढा रहे हो। ऐसे ही खूबसूरत क्षणों को यादगार बनाया है हरिद्वार में तैनात आईएएस दंपति नितिन भदौरिया और स्वाति भदौरिया ने।
यूं तो पूरे राज्य में उत्तराखंड स्थापना दिवस की धूम रही। वही हरिद्वार में एक आईएएस दंपति ने एक मंच पर शानदार तरीके से राज्य स्थापना दिवस मनाया। इसे संजोग ही कहेंगे कि दोनों की पोस्टिंग एक ही जनपद में है। इसी कारण उनको एक मंच पर एक सरकारी कार्यक्रम में एक साथ आने का मौका मिला। जी हां हम बात कर रहे है आईएएस अफसर नितिन भदौरिया और उनकी धर्मपत्नी आईएएस स्वाति भदौरिया की। आईएएस नितिन भदौरिया हरिद्वार नगर निगम के एमएनए और हरिद्वार विकास प्राधिकरण के वीसी के पद पर कार्यभाल संभाल रहे है। जबकि आईएएस अफसर स्वाति भदौरिया मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यभाल संभाल रही है। दोनों अफसर अपने-अपने विभागों में पूरी ईमानदारी और तन्मयता से कार्य कर रहे है। दोनों अफसरों की शांत प्रिय छवि हरिद्वार में लोकप्रिय है। हसमुख स्वभाव के आईएएस दंपति नितिन भदौरिया और स्वाति भदौरिया
अपने-अपने विभाग के सरकारी काम में पूरी पारदर्शिता बरतते है। लेकिन ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोजित 2017 का राज्य स्थापना दिवस इस आईएएस दंपति के लिये यादगार बन गया है।