न्यूज 127.
हरिद्वार के नवनियुक्त जिलाधिकारी आईएएस मयूर दीक्षित ने बुधवार को ट्रेजरी पहुंच कर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान एडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। हरिद्वार पहुंचने पर आईएएस मयूर दीक्षित का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहाकि सरकार की मंशा के अनुरूप जनयोजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। फरियादियों की समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण का प्रयास किया जाएगा। सरकार की जीरो टालरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का कार्य किया जाएगा।
IAS मयूर दीक्षित ने संभाली हरिद्वार जिलाधिकारी की कुर्सी




