अगर हड्डी पर लग जाए चोट, तो सबसे पहले करें ये 3 काम




Listen to this article

विजय सक्सेना.
किसी कारणवश यदि शरीर की कोई हडडी टूट जाए तो हमें डॉक्टर के पास जाने तक कुछ सावधानियां बरतनी चा​हिए, ताकि मरीज को और अधिक नुकसान और दर्द न हो। इन तीन उपायों को जरूर करना चाहिए।

  1. यदि किसी कारण से आपकी हड्डी में चोट लग जाए, तो सबसे पहले चोट वाले हिस्से को अपने हाथों से सहारा दे और हिलने न दे। हड्डी के हिलने से उसके टुकड़े होने की आशंका बढ़ जाती है।
  2. कंधे, हाथ, पैर जैसे हिस्सों कि हड्डी के टूटने व फ्रैक्चर होने पर उसे किसी कपड़े या पट्टे से बांध कर सहारा दे।
  3. घुटना, जांघ या पैर की हड्डी के टूटने व फ्रैक्चर होने पर किसी सख्त तकिये या लकड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि परिस्थिती ऐसी है कि आपको हड्डी टूटने व चोट लगने पर सहारा देने के लिए कोई चीज न दिखे, तो अपने हाथों से ही सहारा दे। जिससे की हड्डी के वापस जुड़ने की संभाना बनी रहें।”

साभार:—
Dr.(Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar [email protected]
9897902760