न्यूज127
धार्मिक कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार पुलिस की कमोवेश सभी तैयारियां जोर शोर से चल रही है। पुलिस डीए संचालकों के साथ बैठक कर रही है। गलत गाने बजाने की रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है। इसी के चलते मंगलौर प्रभारी निरीक्षक ने आगामी कांवड़ मेला के दृष्टिगत दिल्ली, मेरठ, लोनी, गाजियाबाद आदि डीजे संचालकों, स्वामियों तथा यूट्यूबर्स की मीटिंग ली।
मीटिंग में कांवड़ डीजे के साइज को वाहन की बॉडी के अनुसार रखने, जातीय या धार्मिक विद्वेष वाले गाने/डायलॉग प्रसारित न करने, डीजे कंपटीशन न करने आदि हिदायत दी गई तथा नोटिस तामील कराए गए, साथ ही अन्य DJ संचालक/स्वामियों हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए, एवं निर्देशित किया गया कि दिशा निर्देशों के पालन न करने वाले अथवा गलत जानकारी प्रसारित करने वालों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा सख्त से सख्त विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
मीटिंग में यह रहा
- डीजे साउंड सिस्टम की ऊँचाई व आकार वाहन की बॉडी के अनुरूप ही होनी चाहिए।
- धार्मिक या जातीय विद्वेष फैलाने वाले गाने, डायलॉग या टिप्पणियों का प्रसारण पूर्णतः वर्जित रहेगा।
- डीजे कंपटीशन, सड़क पर नाच-गाना अथवा किसी भी प्रकार की अशोभनीय गतिविधियों पर रोक रहेगी।
- असत्य/उत्तेजक सामग्री को सोशल मीडिया या यूट्यूब पर प्रसारित करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- सभी DJ संचालकों को ध्वनि नियंत्रण, ट्रैफिक सहयोग एवं प्रशासन से समन्वय बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।
विदित हो कि हरिद्वार पुलिस का उद्देश्य कांवड़ मेले को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं श्रद्धालुओं के अनुकूल बनाना है, जिसमें सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।