IAS MAYUR DIXIT जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सरकारी सिस्टम को पारदर्शी बनाने की कवायद तेज




Listen to this article


न्यूज127
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सरकारी सिस्टम में पारदर्शिता लाने की कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि वित्तीय मामलों से सम्बन्धित पत्रावलियों को उनकी टेबल पर सीधे प्रस्तुत नही की जानी चाहिए। वित्तीय मामलों से सम्बन्धित सभी पत्रावलियों को सम्बन्धित विभाग के वित्त अधिकारी अथवा मुख्य कोषाधिकारी की आख्या/राय तथा शासनादेश के नियमों का उल्लेख करते ही प्रस्तुत की जाए।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेश निर्गत करते हुए कहा कि प्रायः यह देखने में आ रहा है कि वित्तीय मामलों से सम्बन्धित पत्रावलियों को सम्बन्धित विभाग के वित्त अधिकारी अथवा मुख्य कोषाधिकारी की संस्तुति के बिना ही उन्हें प्रस्तुत की जा रही है। तथा नोट शीट में प्रकरण से सम्बन्धित शासनादेश/नियमों का उल्लेख भी नहीं किया जा रहा है। जबकि वित्तीय मामलों से सम्बन्धित पत्रावलियों में प्रकरण से सम्बन्धित शासनादेश/नियमों का उल्लेख करते हुए तथा सम्बन्धित विभाग के वित्त अधिकारी अथवा मुख्य कोषाधिकारी हरिद्वार की स्पष्ट आख्या/राय प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारी अपनी स्पष्ट संस्तुति/टिप्पणी के साथ उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी पत्रावलियां ई-आफिस के माध्यम से प्रस्तुत की जाए। विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं जैसे विज्ञप्ति, टेण्डर को एनआईसी.वेवसाइट पर अपलोड की जाए।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्षों को आदेश निर्गत करते हुए कहा कि प्रायः यह देखने में आ रहा है कि जनपद के विभिन्न विभागों ने अपने विभाग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचनाएं जैसे विज्ञप्ति, टेण्डर आदि जनपद हरिद्वार की एन.आई.सी.वेवसाइट haridwar.nic.in पर नहीं कराई गई अथवा नहीं की जा रही है। जबकि समस्त विभागों की महत्वपूर्ण सूचनाएं एन.आई.सी. वेवसाइट पर अपलोड होनी आवश्यक है।