आईएफएस पीके पात्रों की जुबानी, नेचर पार्क के खूबसूरत रहस्य




Listen to this article


नवीन चौहान
उड़ीसा के मूल निवासी और उत्तराखंड कैडर के आईएफएस पीके पात्रों ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के 100 दिन की एक योजना को कोरोना संक्रमण काल में 150 दिनों में पूरा कर दिखाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस खूबसूरती को निहारते रह गए। उनका नेचर पार्क को देखकर दिल रम गया तो करीब साढ़ तीन घंटे नेचर पार्क में गुजारे।

लेकिन नेचर पार्क को दिव्यता और भव्यता प्रदान में सबसे बड़ा योगदान पीके पात्रों का रहा। जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में इस नेचर पार्क को खूबसूरत बनाने में अपना दिल ​और दिमाग दोनों लगा दिए। न्यूज127 ने आईएफएस पीके पात्रों से बात की और नेचर पार्क के खूबसूरत रहस्यों को जानने का प्रयास किया।