तहसीलदार रेखा आर्य के नेतृत्व में ध्वस्त किये गए अवैध कब्जे




Listen to this article

नवीन चौहान.
सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन की टीम ने अभियान चलाया। तहसीलदार हरिद्वार रेखा आर्य के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम ने जिला मुख्यालय की भूमि पर अवैध रूप से किये गए कब्जे और अतिक्रमण को हटवाया गया।

उप जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में तहसील प्रशासन द्वारा रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही तहसीलदार हरिद्वार रेखा आर्य के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई करने गई टीम में राजस्व उप निरीक्षक देवेश घिल्डियाल व आशीष ममगाई उपस्थित रहे।

बता दें कि रोशनाबाद स्थित है जिला मुख्यालय की भूमि पर बहुत लंबे अरसे से वन गुर्जरों एवं अन्य राज्यों के व्यक्तियों द्वारा झोपड़ी आदि डालकर अवैध कब्जे किए हुए थे। उक्त समस्त अवैध कब्जे को आज तहसील प्रशासन द्वारा जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया एवं सभी अवैध कब्जा धारियों को सचेत कर दिया गया कि यदि उनके द्वारा दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।