न्यूज127
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कठोर रुख अपनाते हुए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। जिला खान अधिकारी काजिम रजा ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी को विभिन्न स्रोतों से अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने छापेमारी के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के आदेशों पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने 23 जुलाई की रात्रि लगभग 2:15 बजे तहसील लक्सर के अंतर्गत ग्राम सहदेवपुर हरदेवपुर उर्फ रानीमाजरा में अवैध खनन की सूचना पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि मैसर्स श्री शिव शक्ति स्टोन क्रशर को पूर्व में दिनांक 10 जुलाई 2025 को सीज किया जा चुका है, बावजूद इसके वहां से चोरी-छिपे उपखनिज का अवैध उठान किया जा रहा था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए क्रशर के मुख्य गेट को पुनः सीज करते हुए तत्काल चौकी फेरुपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध खनन एवं अवैध भंडारण के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और राज्य को राजस्व हानि पहुंचाने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
सीज स्टोन क्रेशर में अवैध खनन, जिलाधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज



