बहादराबाद में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, रुड़की में निर्माण सील




Listen to this article


हरिद्वार/रुड़की।
शहर को सुव्यवस्थित विकास की दिशा में आगे बढ़ाने और अवैध निर्माण पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बहादराबाद और रुड़की क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अनधिकृत निर्माण कार्यों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी और पुलिस बल की सहायता से एक स्थान पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर अनधिकृत निर्माण को सील कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बहादराबाद क्षेत्र में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के सामने, केयर कॉलेज से पहले रोहलकी रोड पर जयप्रकाश चौहान द्वारा बिना किसी स्वीकृत मानचित्र के अनाधिकृत प्लॉटिंग की जा रही थी। इस संबंध में प्राधिकरण द्वारा पूर्व में कई बार नोटिस एवं निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा आदेशों की अवहेलना करते हुए कार्य जारी रखा गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राधिकरण ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन और पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करा दिया।
वहीं दूसरी ओर रुड़की के पश्चिमी अंबर तालाब क्षेत्र में रविंद्र कुमार द्वारा किए जा रहे अनधिकृत निर्माण पर भी प्राधिकरण ने सख्त कार्रवाई की। बिना मानचित्र स्वीकृति के किए जा रहे इस निर्माण को पुलिस बल की उपस्थिति में सील कर दिया गया। प्राधिकरण अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के अवैध निर्माण न केवल नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि भविष्य में शहरी अव्यवस्था और जनसुविधाओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं।
कार्रवाई के दौरान मौके पर उपस्थित अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को कड़े निर्देश दिए गए कि बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।