फर्जी डिग्री मामले में इमलाख का आफिस सील, फर्जी दस्तावेज बरामद




Listen to this article

नवीन चौहान.
फर्जी डिग्री बांटने वाले आरोपी इमलाख का एक आफिस भी पुलिस ने सील किया है। यह आफिस बाबा एजुकेशन कंसलटेंसी के नाम से चल रहा था। आरोप है कि इसी आफिस में बैठकर फर्जी सर्टिफिकेट बनाए जाते थे।

फर्जी चिकित्सक प्रकरण के संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी में पंजीकृत अभियोग की विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा रुड़की चुंगी मुजफ्फरनगर स्थित बाबा एजुकेशन कंसलटेंसी नमक ऑफिस को सीज किया गया है।

अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि मुख्य अभियुक्त इमलाख उक्त ऑफिस में ही लोगों से मिलकर उनके फर्जी सर्टिफिकेट बनाता था। पुलिस टीम को उक्त ऑफिस से कुछ फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।