IPS अजय सिंह की मेहनत से मिला उत्तराखण्ड पुलिस को SKOCH अवॉर्ड




नवीन चौहान.
एसएसपी अजय सिंह की मेहनत और मार्गदर्शन से उनकी टीम ने साइबर ठगों पर कार्रवाई करते हुए न केवल पीड़ितों को ठगी से बचाया बल्कि एसएसपी एसटीएफ रहते हुए और अन्य कई आर्थिक अपराध के मामलों का खुलासा किया। उनके इस कार्य की बदौलत उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ा है।

मिशन ई सुरक्षा चक्र साइबर डिजिटलाइजेशन प्रोजेक्ट को गुड गवर्नेंस में फाइनल अवार्ड और मिशन हेल्थ प्रोजेक्ट को सेमीफाइनल अवार्ड मिला है। प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह को बधाई दी है।

अजय सिंह के SSP एसटीएफ के कार्यकाल के दौरान साइबर ठगी व आर्थिक अपराध के मामलों में पीड़ित को तत्काल राहत प्रदान करने व साइबर अपराध पर तुरंत कार्यवाही करने हेतु यह प्रोजक्ट शुरू किये गए थे।

वर्ष 2003 से SKOCH Group Development Foundation द्वारा यह पुरस्कार उन राज्यों, संगठनों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों को दिया जाता रहा है जिन्होंने अपने क्षेत्र में नवीन तकनीकी एवं नवीन ज्ञान पर आधारित कार्य किए हों।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *