हरिद्वार की एक कॉलोनी में गजराज ने जमकर उत्पात मचाया, स्कूटी और दीवारें तोड़ी, देंखे वीडियो




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार की बिल्केश्वर कॉलोनी में गजराज ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने एक वाहन और कई दीवारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद कॉलोनीवासी दहशतजदा है। हालांकि ये पहली बार नही है। जब हाथी ने कॉलोनी में प्रवेश किया है। इससे पूर्व भी कई बार हाथी अपना शक्ति प्रदर्शन कर चुके है। राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से सटी इस कॉलोनी में अक्सर हाथी प्रवेश कर जाते है। ऐसा ही शनिवार की तड़के करीब 4 बजे हुआ। जब हाथी अपनी मस्ती में कॉलोनी में घूमता रहा और तोड़फोड़ मचाता रहा। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।