योगेश शर्मा
हरिद्वार में नेता के भतीजे ने महिला होमगार्ड को सड़क पर जमकर पीटा। होमगार्ड को थप्पड़ और लात घूंसों से मारा। जिसके बाद खूब हंगामा हुआ। इस प्रकरण में महिला होमगार्ड का मेडिकल कराया जा रहा है। मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है। घटना कनखल क्षेत्र की है।

हरिद्वार बाईपास मार्ग पर नेता के भतीजे की स्कारर्पियों वाहन एक ट्रक से भिडंत हो गई। वाहन टकराने पर नेता ने ट्रक चालक से अभद्रता शुरू कर दी। वहां डयूटी कर रही महिला होमगार्ड ने समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद नेता का गुस्सा महिला होमगार्ड पर फूट गया।