भाजपा नेता से अभ्रदता मामले में दरोगा पर गिरी गाज, सीओ छुट्टी पर




Listen to this article

न्यूज 127.
युवा भाजपा नेता से अभद्रता मामले में एसएसपी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है और पूरे मामले की जांच बैठा दी है। सीओ सदर देहात भी जांच पूरी होने तक छुट्टी चली गई हैं।

बतादें शनिवार की रात में मेरठ के गंगानगर थाने की पुलिस इनर रिंग रोड पर चेकिंग कर रही थी। रात करीब 11 बजे युवा भाजपा नेता अभय पांडे को सीओ सदर नवीना शुक्ला ने रोक लिया था। वाहन के नंबर मिटे होने पर 6 हजार रूपये का चालान कर दिया गया था। इसके बाद उसे करीब एक घंटे तक गाड़ी में बैठाए रखा। उससे कहा कि यदि वह पैर पकड़कर माफी मांगेगा तो ही उसे छोड़ा जाएगा। भाजपा नेता नेमू पंडित भी मौके पर पहुंचे थे। आरोप है कि उनके साथ भी पुलिस ने अभद्रता की। इस मामले में कैंट विधायक अमित ​अग्रवाल ने सीओ को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया था। बाद में माफी मंगवाकर ही अभय पांडे को छोड़ा गया।
इस मामले में मंगलवार को भाजपा का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी विपिन ताड़ा से मिला। इस मामले में गंगानगर थाने के दरोगा प्रशांत मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीओ नवीना शुक्ला का कहना है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है। भाजपा नेता नेमू पंडित ने सरकारी कार्य में बाधा डाली है। एसएसपी विपिन ताड़ा का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।