दहशरे मेेले में सीएम ने दुकानदारों से जाना उनका हाल, सीएम को सामने देख हो गए खुश




Listen to this article

नवीन चौहान.
हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित दशहरा मेले में प्रतिभाग करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यमुना कालोनी गये। उन्होंने यहां स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से मिल कर उनका हालचालं जाना।


मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुख्यमंत्री ने भी सभी से बङे अपनत्व से बात की। दुकानदारों से खुलकर बात की। उनसे पूछा कोई समस्या तो नहीं।