उत्तराखंड: बदरीनाथ और औली में बर्फ गिरी, कड़ाके की ठंड




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड की ऊंची चोटियों में हो रही बर्फबारी से प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। सुबह बदरीनाथ और औली में भी हिमपात हुआ।

रविवार को केदारनाथ में दिनभर रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। संपूर्ण केदारपुरी बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए है।

द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ सहित हरियाली कांठा के ऊपरी तरफ भी हल्की बर्फबारी हुई है।

खराब मौसम के चलते रूद्रप्रयाग के बाजार में चहलकदमी काफी कम रही।

ऊखीमठ, चोपता, गुप्तकाशी, मयाली, जखोली, चिरबटिया में भी शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड रही।