नवीन चौहान.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि है कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ्त लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 से 45 आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों से भी बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता कोरोना वायरस से सभी को निजात दिलाना है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार के इस कदम से प्रदेश के करीब 50 लाख लोग लाभान्वित होंगे। सभी को मुफ्त वैक्सीन लगवाने में करीब 400 करोड़ का खर्च आएगा, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि जिन क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी थी, वहां 345 नए डॉक्टरों को नियुक्ति कर दी गई है, जो कोविड ड्यूटी भी करेंगे।
मुख्यमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि दवाइयों की कालाबाजारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- 2027 कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी, मुख्य सचिव ने दिये ये निर्देश
- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का मास्टर प्लान, दुकानदारों के चालान और मुकदमे का प्रावधान
- विजिलेंस ने ग्राम प्रधान समेत 26 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, मुकदमा दर्ज
- हरिद्वार से लक्सर तक स्वास्थ्य केंद्रों पर छापेमारी, गायब मिले डॉक्टर तो कही कर्मचारी
- कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे मुख्य सचिव