नवीन चौहान.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि है कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ्त लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 से 45 आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों से भी बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता कोरोना वायरस से सभी को निजात दिलाना है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार के इस कदम से प्रदेश के करीब 50 लाख लोग लाभान्वित होंगे। सभी को मुफ्त वैक्सीन लगवाने में करीब 400 करोड़ का खर्च आएगा, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि जिन क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी थी, वहां 345 नए डॉक्टरों को नियुक्ति कर दी गई है, जो कोविड ड्यूटी भी करेंगे।
मुख्यमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि दवाइयों की कालाबाजारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पूर्व सांसद को दिया आशीर्वाद, मां मनसा की चुनरी और प्रसाद
- कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने लिया संतों का आशीर्वाद
- क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल: विधायक आदेश चौहान
- पतंजलि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति, प्रस्तावित दौरे को देख प्रशासन ने तैयारियों को परखा
- मंजूनाथ टीसी को मिली नैनीताल की जिम्मेदारी, हरिद्वार के एसपी सिटी भी बदले




