पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी करने पर इंचार्ज लाइन हाजिर




Listen to this article

न्यूज 127.
पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार की पार्टी करना चौकी इंचार्ज को भारी पड़ गया। पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।

मामला मेरठ की जाकिर नगर पुलिस चौकी का है। यहां के प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह अपने चहेतो के साथ मिलकर चौकी परिसर में ही इफ्तार पार्टी कर रहे थे। इसी पार्टी का वीडियो वायरल होने पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही उनके खिलाफ भागीय जांच शुरू कराई जा रही है।