नवीन चौहान.
कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने महिला के साथ हुई मोबाइल लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक 3 दिसंबर को जानकरी
दिनाँक 03/12/23 को युवती जानकी निवासी पथरी बाग ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसके साथ 2 दिसंबर को दो अज्ञात युवकों ने भंडारी बाग के पास उसका मोबाइल फोन लूट लिया था। तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0 – 669/23 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना का खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर ने पुलिस टीम का गठन किया। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। जिसके बाद 03/12/23 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों आरिफ तथा मो0 आशिक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से युवती का लूटा हुआ फोन बरामद कर लिया गया।
पुलिस टीम में Si बलदीप सिंह, कांस्टेबल विपिन कुमार और कांस्टेबल अरविंद बर्तवाल शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। कुछ और भी घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।