सपा नेता आजम खां के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी




Listen to this article

नवीन चौहान.
पूर्व मंत्री एवं सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के ठिकानों पर बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। यह छापेमारी आयकर विभाग की टीम द्वारा रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ में एक साथ की गई।

सोमवार सुबह से आजम खां के जौहर ट्रस्ट में अंजाम दी गई गड़बड़ियों के सुराग तलाशे जा रहे हैं। सीतापुर में आजम के करीबी रीजेंसी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है।

रामपुर में सपा विधायक नसीर खां के घर पर आयकर की छापेमारी की गई। आजम के हमसफर रिसॉर्ट पर भी आयकर विभाग के अफसरों ने छापेमारी की है।