भगवानपुर तहसील में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस




Listen to this article

नवीन चौहान
तहसील भगवानपुर में स्वतंत्रता दिवस पर एसडीएम संतोष कुमार पांडेय की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया। एसडीएम संतोष कुमार पांडेय ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर तहसीलदार भगवानपुर भी मौजूद रहे। एसडीएम और तहसीलदार ने इस मौके पर कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया। सम्मानित किये गए कोरोना वारियर्स को फूल माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम संतोष कुमार पांडेय ने आजादी के संघर्ष पर प्रकाश डाला।