नैनीताल पुलिस ने जनता को दी स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनायें




नवीन चौहान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय सहित समस्त थाना/चौकी/शाखाओं में सामाजिक दूरी का पूर्णतः पालन करते हुए भारतीय स्वतंत्रता की 74वी वर्षगाँठ को हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अपने कैंप कार्यालय नैनीताल में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन नैनीताल परिसर में ध्वजारोहण करते हुए उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी गणों को स्वतंत्रता दिवस की 74वी वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की गई।

इस अवसर पर एस.एस.पी. महोदय द्वारा अधीनस्थों को भारतीय स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति न्योछावर कर सत्य, अहिंसा के मार्ग में प्रशस्त रहते हुए भारत की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुषों, क्रांतिकारियों, राजनेताओं सहित देश के विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियो के बारे में संक्षिप्त वर्णन करते हुए बताया गया। साथ ही कहा गया कि केंद्रीय/राज्य पुलिस विभाग भारत की आंतरिक स्वतंत्रता/ सुरक्षा में रीड की हड्डी के समान कार्य करती है। अतः हमें अपने पथ पर निरंतर अपने कार्यों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहना चाहिए।

* पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर सेवा आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के लिए मा0 मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान करने की घोषणा की गयी थी। जिन्हे आज दिनाँक 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस के अवसर सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस लाईन नैनीताल में संबंधित सम्मानित कार्मिको को पदक अलंकृत करते हुए सम्मान राशि से सम्मानित किया गया।

जनपद नैनीताल से विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह हेतु 07 पुलिस कार्मिको को सम्मान चिन्ह एवं सम्मान राशि से सम्मानित किया गया।

1- श्री रवि कुमार सैनी (प्रभारी निरीक्षक रामनगर)
2- श्री अशोक कुमार (प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल)
3- श्री सुशील कुमार (थानाध्यक्ष वनभूलपुरा)
4- श्री प्रमोद पाठक (पी.आर.ओ. एस.एस.पी. नैनीताल)
5- श्री देवनाथ गोस्वामी (वाचक अ.पु.अ. नैनीताल।
6- श्री मनवर सिंह (प्रभारी चौकी मेडिकल) को0-हल्द्वानी
7- श्री कैलाश नेगी (प्रभारी चौकी मंगलपडाव) को0-हल्द्वानी

सराहनीय सेवा के लिए (सेवा आधार) पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह हेतु जनपद स्तर पर 02 पुलिस कार्मिको को सम्मानित किया गया।

1- श्री दिनेश चन्द्र पन्त उ0नि0(वि0श्रे0) स0पु0 पुलिस लाईन नैनीताल।
2- श्री भूपाल सिंह रावत हे0कानि0 स0पु0 पुलिस कार्यालय नैनीताल।

इस अवसर पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल सहित श्री राजीव मोहन श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल/यातायात, श्री विजय थापा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल, श्री महेश चंद्र कांडपाल प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल, सूबेदार मेजर जहीर अहमद के अतिरिक्त पुलिस लाइन नैनीताल के अधीनस्थ कार्मिकों के अतिरिक्त पदक हेतु सम्मानित होने वाले उपरोक्त समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गण मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *