शिवालिक नगर पालिका परिषद के वार्ड 13 नवोदय नगर में निर्दलीयों ने बिगाड़ा भाजपा का गणित




Listen to this article


न्यूज127
शिवालिक नगर पालिका परिषद के वार्ड 13 नवोदय नगर में निर्दलीय प्रत्याशियों ने भाजपा के तमाम समीकरणों को ध्वस्त करते हुए पूरे गणित को उलझाकर रख दिया है। जिसका सीधा नुकसान भाजपा के चेयरमैन प्रत्याशी राजीव शर्मा को उठाना पड़ रहा है। करीब 39 हजार मतदाताओं वाली पालिका परिषद में 24 हजार मतदाता ही मतदान केंद्रों तक पहुंचे। करीब 62 फीसदी मतदान हुआ। जबकि नवोदय नगर के वार्ड की बात करें तो यहां 11181 मतदाताओं में से 6641 मतदाता ही मतदान केंद्र पर पहुंचे। यहां कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा अपना समीकरण बनाने में कामयाब रहे या नही यह तो 25 जनवरी को मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा। लेकिन मतदान के बाद चुनावी आंकड़ों की बात करें तो 6641 मतों से भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय के खाते में वोटों की गुणा भाग की जा रही है।
भाजपा के राहुल, कांग्रेस के दिनेश पांडेय, निर्दलीय सुनील कौशिक और निर्दलीय दीपक नौटियाल ने पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार किया। दोनों निर्दलीयों की बात करें तो सुनील कौशिक और दीपक नौटियाल भाजपा से ही बगावत करके मैदान में आए।
भाजपा की ओर से दोनों को मनाने के खूब प्रयास किए गए लेकिन उन्होंने अपनी राजनैतिक प्रतिष्ठा को बचाए रखने के लिए चुनाव मैदान में मोर्चा संभाल लिया।
दीपक नौटियाल के पास पर्वतीय वोटों का गणित रहा तो सुनील कौशिक के पास अपने समर्थकों की एक बड़ी फौज चुनाव प्रचार में जुट गई। जबकि भाजपा के राहुल कैडर वोट और दीप गंगा अपार्टमेंट व हरिद्वार ग्रींस में अपनी मजबूत पकड़ का आधार है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश पांडेय भी मजबूती के साथ चुनाव प्रचार में जुटे रहे। यहां दोनों ही निर्दलीय पार्टी प्रत्याशियों के गणित को उलझाने में कामयाब रहे। निर्दलीय दीपक नौटियान का दावा है कि पर्वतीय वोट उनके खाते में आया है। जबकि सर्वसमाज का उनको समर्थन मिला है। सुनील कौशिक इस वार्ड से अपनी जीत का दावा कर रहे है। भाजपा के राहुल का भी जीत का दावा है तो कांग्रेस के दिनेश पांडेय भी अपनी जीत बता रहे है।
लेकिन नवोदय नगर की जनता की माने तो यहां गणित पूरी तरह से उलझ चुका है। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के समीकरण को निर्दलीय ने ध्वस्त कर दिया।