नवीन चौहान
भारत की बेटी शिवा चौहान ने 16 हजार फीट की ऊंचाई पर मायनस 30 से मायनस 40 डिग्री के तापमान में देश के बॉर्डर की निगहेबानी में तैनात है। संसार में सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात होने वाली पहली महिला अफसर बनने का गौरव भी तुमने हासिल किया है। देश तुम्हारी बहादुरी पर सैल्यूट करता है।
फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन ग्लेशियर के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनकर इतिहास कायम कर मिशाल पेश की है। उनकी इस कामयाबी की चर्चा पूरे देश में हो रही है। कैप्टन शिवा चौहान को लोग बेटियों के लिए मिसाल के तौर पर देख रहे हैं। भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कैप्टन शिवा चौहान की इस सफलता के बारे में खुद जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा गया है कि फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन के कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।
भारत की बेटी शिवा चौहान तुम पर नाज है, संसार के सबसे ऊंचे और मुश्किल इलाके सियाचिन में तैनात




