बॉलीबुड के महानायक अमिताभ बच्चन करेंगे मिशन इंद्रधनुष का प्रचार, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

हरिद्वार। बॉलीबुड के महानायक अमिताभ बच्चन पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजक्ट मिशन इंद्रधनुष का प्रचार-प्रसार करते नजर आयेंगे। देश के सभी चिंहित बीमार बच्चों और महिलाओं को टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित करेंगे। जल्द ही आप अपने मोबाइल स्क्रीन और टीवी पर अमिताभ बच्चन को मिशन इंद्रधनुष का प्रचार करते हुये देख सकोंगे। इसके लिये वह कई राज्यों के स्कूलों में भी जाकर बच्चों और उनके अभिभावकों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को बीमारी मुक्त करने के लिये मिशन इंद्रधनुष शुरू किया है। मिशन इंद्रधनुष के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम चिंहित गांव-गांव और शहरों में घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान चलायेगी। किसी भी बच्चे को टीकाकरण से वंचित नहीं रखा जायेगा। इस सपने को साकार करने के लिये पीएम ने बॉलीबुड के महानायक अमिताभ बच्चन को मिशन का हिस्सा बनाया है। जनता को जागरुक करने के लिये महानायक प्रचार का कार्य करेंगे। बर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन से जुड़े डॉ प्रभाकर वर्द्धन कौशिक ने बताया कि इस अभियान को पूरी तरह सफल बनाने के लिये बृहद कार्य योजना तैयार की गई है। मिशन को अंजाम तक पहुंचाने के लिये महानायक अमिताभ बच्चन को जोड़ा गया है। वह इस मिशन के प्रचार की जिम्मेदारी संभालेंगे।