डीएवी स्कूल में अंतर-विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता में झलकी छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा




Listen to this article


हरिद्वार के 10 स्कूलों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, वैदिक संस्कृति और हरेला जैसे विषयों पर उकेरे भावपूर्ण चित्र
न्यूज127
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार में अंतर-विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हरिद्वार क्षेत्र के 10 प्रतिष्ठित विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण सहभागिता की। आयोजन का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और कला के प्रति रूचि को मंच प्रदान करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने दीप प्रज्वलन कर किया गया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा, “कला केवल रंगों का मेल नहीं, बल्कि भावनाओं की अभिव्यक्ति है।” उन्होंने छात्रों को निर्भीक होकर अपनी कल्पनाओं को व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती शिखा भारद्वाज ने गरिमापूर्ण ढंग से किया। प्रतियोगिता से पूर्व प्रतिभागियों को ड्राइंग शीट और रंग आदि सामग्री वितरित की गई।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को चार समसामयिक और सांस्कृतिक विषय दिए गए—

  1. Back to Vedic Culture (वैदिक संस्कृति की ओर वापसी)
  2. Any Folk Art (कोई भी लोक कला)
  3. Harela Festival (हरेला पर्व)
  4. Digital India (डिजिटल भारत)

विद्यार्थियों ने इन विषयों पर अत्यंत प्रभावशाली चित्र बनाए, जिनमें रंगों की विविधता, कल्पनाशक्ति और सामाजिक संदेश स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ।

प्रतियोगिता में अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल, डीपीएस दौलतपुर, डीपीएस रानीपुर, श्रीराम विद्या मंदिर श्यामपुर, गायत्री विद्यापीठ, एड्वेंट स्कूल, एसएम पब्लिक स्कूल, बीएम डीएवी स्कूल, बीएम मुंजाल स्कूल एवं डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

चित्रों का मूल्यांकन अनुभवी कला शिक्षकों की टीम द्वारा किया गया। मिडल विंग की पर्यवेक्षिका सुश्री हेमलता पांडे ने बच्चों की कलात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा, “बच्चों के चित्र समाज के प्रति उनकी जागरूकता और सोच को दर्शाते हैं।”

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव कुमार कश्यप, डॉ. पूजा पंवार, डॉली मेहरोत्रा, वंदना भारद्वाज, वरुण शर्मा, विनीता मलकानिया एवं ऋतु दीवान का उल्लेखनीय योगदान रहा।