पतंजलि को अंतरराष्ट्रीय मान्यता, AEO Tier-2 प्रमाणपत्र से वैश्विक व्यापार में नई उड़ान




Listen to this article


न्यूज127
भारत की आज़ादी के 78वें अमृत महोत्सव वर्ष में पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने देश के व्यावसायिक इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ते हुए वैश्विक व्यापार मानकों में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
वर्ल्ड कस्टम्स ऑर्गेनाइजेशन (WCO) और भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन भारतीय सीमा शुल्क विभाग ने पतंजलि को Authorized Economic Operator (AEO) Tier-2 प्रमाणपत्र से सम्मानित किया है।
स्वामी रामदेव जी ने कहा कि यह सम्मान हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। पतंजलि नित नए आयाम स्थापित करते हुए भारत को आर्थिक रूप से विश्वगुरु बनाने की दिशा में अग्रसर है। हम ‘स्वदेशी से स्वाभिमान’ के इस अभियान को और तेज़ गति से आगे बढ़ाएंगे और ‘मेक इन इंडिया’ को वैश्विक मंच पर नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएंगे।
आचार्य बालकृष्ण जी ने कहा कि यह उपलब्धि पतंजलि परिवार की सामूहिक साधना का परिणाम है। यह प्रमाणपत्र हमारी पारदर्शिता, गुणवत्ता और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरने का प्रतीक है। इससे निर्यात बढ़ेगा, देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और भारतीय संस्कृति व आयुर्वेद को वैश्विक मंच पर नया सम्मान मिलेगा।

AEO प्रमाणपत्र क्या है?
AEO Tier-2 प्रमाणपत्र अंतरराष्ट्रीय व्यापार में पारदर्शिता, सुरक्षा, गुणवत्ता और विश्वसनीयता के उच्चतम मानकों का प्रतीक होता है। यह मान्यता केवल उन्हीं कंपनियों को दी जाती है जो विश्व स्तर की व्यापार प्रक्रिया, नियामक अनुपालन और आपूर्ति श्रृंखला की पारदर्शिता में सर्वोच्च स्तर पर होती हैं।

FMCG क्षेत्र में गौरवशाली पहचान
FMCG क्षेत्र की कुछ गिनी-चुनी कंपनियों को ही यह सम्मान प्राप्त हुआ है – और अब पतंजलि का नाम भी इस विशेष सूची में शामिल हो गया है।

प्रमुख लाभ
AEO Tier-2 प्रमाणपत्र के माध्यम से पतंजलि को निम्नलिखित 28+ अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक सुविधाएं प्राप्त होंगी:
ड्यूटी डिफर्ड पेमेंट, बैंक गारंटी से छूट, डायरेक्ट पोर्ट डिलीवरी (DPD), 24×7 कस्टम क्लियरेंस और कई अन्य वैश्विक व्यापारिक सहूलियतें

उपलब्धि की विशेषता
पतंजलि परिवार के लिए केवल एक प्रमाणपत्र नहीं, बल्कि भारत की उद्यमशीलता, आत्मनिर्भरता और ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता का वैश्विक प्रमाण है। यह दर्शाता है कि पतंजलि न केवल घरेलू स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी गुणवत्ता, ईमानदारी और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों पर खरा उतरता है।