हरिद्वार कप्तान ने बदले एसओ व चौकी प्रभारी तो कई पर निगाहें




Listen to this article

नवीन चौहान
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने हरिद्वार जनपद का चार्ज संभालने के बाद पहली बार जनपद पुलिस के दारोगाओं के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है। एसएसपी ने कार्यकुशलता को प्राथमिकता देते हुए दारोगाओं को चार्ज दिया है। जबकि कुछ दारोगाओं को चार्ज से हटाकर थाने में तैनाती दी गई है। साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक रविंद्र शाह को एसओ झबरेड़ा बनाया है। एसओ बुग्गावाला के पद पर उप निरीक्षक कमल मोहन भंडारी को भेजा गया है। कमल मोहन भंडारी एसओ झबरेड़ा का चार्ज संभाल रहे थे। बुग्गावाला खनन क्षेत्र है। ऐसे में कमल मोहन भंडारी की खनन माफियाओं को रोकने की चुनौती होगी।वही एसओ बुग्गावाला उप निरीक्षक नंद किशोर ग्वाडी को चौकी प्रभारी सुल्तानपुर की नई तैनाती दी गई है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की इस तबादला सूची के बाद कई ओर दरोगाओं के तबादले होने की संभावना भी बढ़ गई है।